Ghar Se Nikalne ki Dua – घर से निकले की दुआ इन हिंदी

Ghar Se Nikalne Ki Dua Hindi, English और Arabic : अस्सलामुअलैकुम, आज हम आपको इस मजमून में “घर से निकलने की दुआ” बताएंगे | हमे अपने नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत को अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में उतरना हमे हमारे अल्लाह के करीब ले जाता है साथ ही हमारा दिल का ईमान भी मजबूत होता है |

हदीस में रिवायत है की नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते है की “जब भी अपने घरो से निकालो तो खैर-खैरियत की दुआ किया करो और अल्लाह से हर बुरी चीज़ से पन्हा मागो |” यह बहुत जरुरी सुन्नत है इससे हमे अपनी ज़िन्दगी में उतरना दुनियावी और आख़िरत को बेहतर बनाना है |

Ghar Se Bahar Nikla हमारा रोज होता है जिससे हमे दुनिया और शैतान की बुरी नज़र और हसद से सामना होता है इसलिए दुआ के साथ घर से निकलना हमे दुनिया और शैतान की बुरी नज़र से हिफाज़त फ़रमाता है

घर से निकलने की दुआ के बाद आप बुरी नज़र से बचने की दुआ पढ़े जो हमने बताई है उसको आप पढ़े और अपने आपको को बुरी नज़र से बचाये

यह भी देखे – Buri Nazar Se Bachne Ki Dua | बुरी नज़र से बचने और उतारने की दुआ

Ghar Se Nikalne ki Dua

Ghar Se Nikalne Ki Dua – हिंदी, इंग्लिश और अरबी

जब भी आप घर से बहार निकलते है तो आपको अल्लाह की रेहमत, हिफाज़त और मदद के लिए दुआ करने का मौका मिलता है Ghar Se Bahar Nikale Ki Dua हमे हर बुरे हालत से बचने में मदद करती है

अनस बिन मलिक (र.अ) से रिवायत है नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फ़रमाया “जब आदमी घर से निकलता और कहता है अल्लाह के नाम से, मैं अल्लाह पर भरोसा करता हूँ, अल्लाह के सिवा न कोई ताकत है, वही इस सर-जमीन का खालिक और मालिक है और Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua पढता है तो अल्लाह की तरफ से फरमान होगा की तुझे हिदायत दी गयी, तेरी किफ़ायत की गयी और तेरी हिफाज़त की गई, और हर शैतान को तुझसे दूर कर दिया”

और एक शैतान दूसरे शैतान से कहता है “उस शख्स का क्या कर सकते है जिसे हिदायत दी गई हो, जिसकी किफायत की गई हो और जिसकी हिफाजत की गई हो।“

नीचे Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua in Hindi, English और Arabic में तर्जुमे के साथ दी गयी इस दुआ को घर से निकलते वक़्त जरूर पढ़ने का मामूल बनाइये |

यह भी पढ़े – Safar Ki Dua In Hindi – सफ़र की दुआ हिंदी में

Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua in Hindi

बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अलल्लाह, वला हव्ला व ला कुव्वता इल्ला बिल्लाह।

Ghar Se Nikalne Ki Dua in Hindi – Tarjuma

तर्जुमा: अल्लाह के नाम के साथ घर से निकलता हूँ और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।

Ghar Se Nikalne ki Dua in hindi

Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua in Arabic

بِسْمِ اللَّهِ تَوَكَّلْـتُ عَلَى اللَّهِ، وَلاَ حَوْلَ وَلاَ قُـوَّةَ إِلاَّ بِاللَّهِ.

Ghar Se Nikalne Ki Dua in – Urdu Tarjuma

اللہ کے نام سے، میں اللہ پر ایمان رکھتا ہوں، اللہ پر بھروسہ کرتا ہوں۔ جو اللہ چاہتا ہے ہوتا ہے۔ اللہ کے سوا نہ کوئی طاقت ہے نہ طاقت۔

Ghar Se Nikalne ki Dua in arabic

Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua in English

Bismillaahi, Tawakkaltu ‘alallaahi, Wa Laa Hawla Wa Laa Quwwata Illaa Billaah

Ghar Se Nikalne Ki Dua – English Tarjuma

Meaning: In the name of Allah, I believe in Allah, I rely on Allah. That which Allah wills takes place. There is no power nor strength but in Allah.

Ghar Se Nikalne ki Dua in english

घर से निकले की दुआ के फायदे

घर से निकले की दुआ को पढ़ना हमारे नबी की सुन्नत है नबी की सुन्नतों को करना हमे अल्लाह के करीब और हमारे ईमान को मजबूत बनता है | जब कोई शख्स घर से निकलता है तो वो अल्लाह की पन्हा और बरक़त का तालिब होता है घर से निकलने की दुआ एक बरक़त और हिफाजत की दुआ है

घर से निकले की दुआ के फायदे:

हिफाज़त नफ़्स: घर से निकलते वक़्त यह दुआ पढ़ने से इंसान अपनी हिफाज़त के लिए दुआ करता है और अल्लाह से अपनी हिफाज़त मांगता है

बरक़त और कामयाबी: घर से निकलने की दुआ पढ़ने से इंसान अपने कामो में बरक़त और कामियाबी की दुआ करता है

खैरियत के लिए दुआ: यह दुआ उस शख्स के लिए उसके बाहर जाने वाले काम में खैरियत हासिल करनी की दुआ है

ईमान में मजबूती: यह दुआ पढ़ने से इंसान के ईमान में मजबूती मिलती है क्युकी उसे यकीन है की उसकी हिफाज़त और कामियाबी अल्लाह के फज़ल से होगी |

अल्लाह के करीब: इस दुआ की तिलावत से जहनी सुकून और मुस्बतेत में ईजाफा होता है जब कोई अल्लाह की तलाश में अपने आमाल के करीब आता है |

घर से निकलने की दुआ – वीडियो

Ghar Se Nikalne Ki Dua के लिए आप वीडियो का भी सहारा ले सकते है –

FAQs – Ghar Se Nikalne Ki Dua (घर से निकलने की दुआ) in Hindi, English और Arabic से जुड़े सवाल – जवाब

घर से निकलते वक्त कौन सी दुआ पढ़े?

घर से निकलते वक़्त यह दुआ पढ़े – “बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अलल्लाह, वला हव्ला व ला कुव्वता इल्ला बिल्लाह।”
तर्जुमा: अल्लाह के नाम के साथ घर से निकलता हूँ और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।

घर से बाहर निकले की दुआ के फायदे?

Ghar Se Nikalte Waqt Ki Dua के कई फायदे है – यह दुआ हमे शैतान और बुरी नज़र से हिफाज़त फरमाती है, हमरा ईमान मजबूत होता है और ये हमारे नबी की सुन्नत है |

घर से निकलने की दुआ का तर्जुमा?

घर से निकलने की दुआ का तर्जुमा यह है – “अल्लाह के नाम के साथ घर से निकलता हूँ और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।”

Leave a comment