Ayatul Kursi In Hindi: अस्सलामुअलैकुम, हम आपको कुरान-ए-पाक की सबसे जरुरी आयत “आयतुल कुर्सी” जो क़ुरान की सबसे बड़ी आयात सूरह अल-बक़र के आयत २५५ में मौजूद है, के बारे में हिंदी तर्जुमे (Hindi Traslation) के साथ बताएँगे |
क़ुरान मजीद में कुछ ऐसी आयत है जो अल्लाह की तरफ से हमारी रहनुमाई के लिए नाजिल हुई है| वो इतनी ताकतवर है की सिर्फ इनके पढ़ने से आप, आपका घर और आपका खानदान बहुत सी बुराइयों और शैतानी ताकतों से महफूज रहता है | इन्ही में से सूरह बकरा की आयत 255 “आयतुल कुर्सी” है |
आयतुल कुर्सी कुरान की सबसे अज़ीम तरीन आयत है हदीस में नबी रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इसको तमाम आयात से अफजल बताया है।
हदीस में रिवायत है की हज़रत अबू हुरैरा र.अ. फरमाते हैं कि नबी रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया “सूरह बकरा में एक आयत है ऐसी है जो तमाम कुरान की आयातों में आला और अफजल है जिसे पढ़ कर इंसान हर बुरे हालात और शैतान की बुरी नज़र से हिफाजत पा सकता है”
अब्दुल्लाह बिन मसूद र.अ. से रिवायत है नबी रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया “अल्लाह तआला ने आसमानों और जमीन में, जन्नत और जहन्नम में आयतुल कुर्सी से ज्यादा बुलंद कोई चीज़ नहीं बनाई” [Ayatul Kursi In Hindi]
आयतुल कुर्सी को पढ़ने और याद करने के बहुत से फायदे है और हम इस मजमून में इन पर तफसील से बात करेंगे | इस पोस्ट के आखिर तक आप को इस आयत और इसकी खूबसूरती जान जायेंगे | हम आपको Ayatul Kursi In Hindi याद करने में मदद करेंगे |
यह भी पढ़े – 99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 नाम हिंदी में और मायने
यह भी पढ़े – Buri Nazar Se Bachne Ki Dua | बुरी नज़र से बचने और उतारने की दुआ
Ayatul Kursi In Hindi | आयतुल कुर्सी हिन्दी मे
आयतुल कुर्सी हिंदी में कुछ इस तरह है:
“अल्लाहु लाइलाहा इल्ला हुवल हय्युल कईयूम ला ताकुदुहू सिनतुं व ला नौम लाहू मा फिस्समावाति व मा फिल अर्दि मन जझा ल्लजी यश्फअऊ इन्दहू इल्ला बीइज्निही यअलमु मा बईना आइदीहिं व मा खल्फहु व ला युहीतूना बिही इल्ला मा शाअ व सिअ कुर्सिय्युहूस्समावाति व अर्दा व ला यौदुहू हिफ्सुहुमा व हुवल अलीय्युल अजीमु।”
Ayatul Kursi In Hindi image
Ayatul Kursi In Hindi Meaning | आयतुल कुर्सी हिन्दी मे तर्जुमा
Ayatul Kursi Tarjuma Ke Sath –
अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं
वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है
न उसको ऊंघ आती है न नींद
जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है
कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके
वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है
बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे
उसकी (हुकूमत) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है
Ayatul Kursi in English | आयतुल कुर्सी अंग्रेज़ी मे
Allahu laaa ilaaha illaa huwal haiyul qai-yoom
laa taakhuzuhoo sinatunw wa laa nawm; lahoo maa fissamaawaati wa maa fil ard
man zallazee yashfa’u indahooo illaa be iznih
ya’lamu maa baina aideehim wa maa khalfahum
wa laa yuheetoona beshai ‘immin ‘ilmihee illa be maa shaaaa
wasi’a kursiyyuhus samaa waati wal arda wa la ya’ooduho hifzuhumaa
wa huwal aliyyul ‘azeem
Ayatul Kursi Meaning in English | आयतुल कुर्सी अंग्रेज़ी मे तर्जुमा
Allah – there is no deity except Him, the Ever-Living, the Sustainer of [all] existence.
Neither drowsiness overtakes Him nor sleep.
To Him belongs whatever is in the heavens and whatever is on the earth.
Who is it that can intercede with Him except by His permission?
He knows what is [presently] before them and what will be after them, and they encompass not a thing of His knowledge except for what He wills.
His Kursi extends over the heavens and the earth, and their preservation tires Him not.
And He is the Most High, the Most Great.
Ayatul Kursi in Arabic | आयतुल कुर्सी अरबी मे
اللَّـهُ لَا إِلَـٰهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ ۚ لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ ۚ لَّهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ ۗ مَن ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِندَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ ۚ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ ۖ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِّنْ عِلْمِهِ إِلَّا بِمَا شَاءَ ۚ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ ۖ وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا ۚ وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ
आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे | Benefits Of Ayatul Kursi In Hindi
आयतुल कुर्सी [Ayatul Kursi In Hindi] पढ़ने के कई फायदे है जिनमे से कुछ फायदे ये है:
१. शैतान और जिन्नात से हिफाज़त – Ayatul Kursi In Hindi
नजरबंद और जिन्नो की मौजूदगी वो हतमी हकीकत है जिस का ज़िक्र अल्लाह तआला और उसके रसूल नबी करीम मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वस्सलाम किया है | बुरी नज़र और जिन्न की हसद से हम बीमार और कमजोर पड़ जाते है इसलिए अल्लाह ने जिन्नात और काले जादू से बचने के लिए हमको अल्लाह से इन चीज़ो से पनाह मांगने के लिए कहा है |
आयतुल कुर्सी का पढ़ना हमे हर बुरी नज़र, शैतान और जिन्नात से से हिफाज़त फरमाती है | आयतुल कुर्सी पढ़ने वाले को अल्लाह हमेशा बुरी चीजों से महफूज रखता है।
2. मौत के वक़्त दर्द से निजात – Ayatul Kursi In Hindi
जो शख्स आयतुल कुर्सी की तिलावत करता है अल्लाह पाक उससे हर बुरी मौत से हिफाज़त और मौत के वक़्त होने वाले दर्द से निजात दिलाता है|
३. जब घर से निकले – Ayatul Kursi In Hindi
जो मोमिन मुसलमान घर से आयतुल कुर्सी पढ़ कर निकलता है अल्लाह पाक उसकी हिफाज़त के लिए फरिश्ते मुकर्रर कर देते है|
४. सोने से पहले – Ayatul Kursi In Hindi
जो शख्स सोने से पहले आयतुल कुर्सी पढता है अल्लाह तआला उसके लिए एक फरिस्ता मुकर्रर क्र देता है जो उसकी सुबह तक हिफाज़त करता है | जो शख्स आयतुल कुर्सी की तिलावत 2 मर्तबा करता है अल्लाह तआला उसके घर की हिफाज़त के लिए एक और फरिस्ता मुकर्रर कर देता है और जो शख्स सोने से पहले 3 मर्तबा आयतुल कुर्सी पढता है अल्लाह पाक उसके पूरी मोहल्ले की हिफाज़त के लिए फरिस्ता मुकर्रर कर देते है
५. किसी भी किस्म के खौफ के लिए – Ayatul Kursi In Hindi
अगर आप परेशान है और किसी किस्म का खौफ महसूस करे रहे है तो आयतुल कुर्सी पढ़ कर अपने ऊपर दम कर ले इससे आपकी तमाम परेशानिया ख़तम हो जायेंगे और आप सुकून महसूस करेंगे |
६. दुआ की कबूलियत के लिए – Ayatul Kursi In Hindi
नमाज़ के बाद इस आयत की तिलावत आपकी दुआ की कबूलियत का जरिया बनेगी | इस बात को ध्यान में रखकर हर नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ने की आदत डाले |
७. क़ुरान के बराबर
4 मर्तबा आयतुल कुर्सी पढ़ने का सुवाब एक क़ुरान ख़त्म करने के बराबर है | इसलिए इसकी तिलावत तफ्सील से करे
८. रिज़्क़ के लिए
आयतुल कुर्सी को अगर कोई शख्स घर में दाखिल होते वक़्त पढता है तो उस घर में ग़ुरबत नहीं आएगी |
9. जन्नत का रास्ता – Ayatul Kursi In Hindi
जो शख्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढता है उसे जन्नत में दाखिल होने से मौत के सिवा कोई चीज़ नहीं रोक सकती |
10. वजू के बाद
जो शख्स इस आयत को वजू के बाद पढता है अल्लाह पाक उसके दरजात में 70 गुना इजाफा करता है |
11. मफ़लस और गरीबी से निजात
और जो मिस्कीन हो और आयतुल कुर्सी पढ़े तो चंद दिनों में उसकी तग्दासती और गरीबी दूर हो जाएगी |
१२. 70,000 फरिस्ते हिफाज़त के लिए – Ayatul Kursi In Hindi
जो शख्स घर से आयतुल कुर्सी पढ़ कर घर से निकलता है अल्लाह उसकी हिफाज़त के लिए 70,000 फरिस्ते मुकर्रर क्र देता है जो उसकी दिन और रात हिफाज़त करते है |
13. इल्म और ईमान में मजबूती
इस आयात को रोजाना पढ़ने से हम अल्लाह के बारे में इल्म और ईमान में मजबूती पाते है |
१४. करीबी की मौत पर
अगर कोई शख्स अपने गरीबी के इन्तेकाल पर आयतुल कुर्सी पढता है तो ये आयत उनकी अँधेरी कबर के लिए रौशनी का जरिया होगी |
१५. घर की हिफाज़त – Ayatul Kursi In Hindi
घर को चोरी और नुकसान से बचने के लिए घर में आयतुल कुर्सी की तिलावत तफ्सील से करे और हो सके तो घर में ऊंची जगह पर आयतुल कुर्सी की कॉपी या तस्वीर लगाए |
Ayatul Kursi In Hindi – आखरी अलफ़ाज़
Ayatul Kursi In Hindi – तो ये हमने आपको आयतुल कुर्सी को हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में तर्जुमे के साथ बताये है उम्मीद है आप इस आयत को तफ्सील से और अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में पढ़ेंगे | इस आयत के फायदे आपने जाने तो हम आपसे दरखवास्त करेंगे की आप इस खूबसूरत आयात को अपने मोमिन दोस्त, भाई और बहनो को शेयर करे |
यहाँ हम Ayatul Kursi In Hindi से रिलेटेड सवाल के जवाब दे रहे है इन्हे भी पढ़े |
यह भी पढ़े – 99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 नाम हिंदी में और मायने
यह भी पढ़े – Buri Nazar Se Bachne Ki Dua | बुरी नज़र से बचने और उतारने की दुआ
यह भी पढ़े – Safar Ki Dua In Hindi – सफ़र की दुआ हिंदी में
यह भी पढ़े – Ghar Se Nikalne ki Dua – घर से निकले की दुआ इन हिंदी
FAQs- Ayatul Kursi In Hindi से जुड़े सवाल-जवाब ?
आयतुल कुर्सी पढ़ने से क्या फायदा होता है?
आयतुल कुर्सी पढ़ने के कई फायदे है आयतुल कुर्सी क़ुरान शरीफ की सबसे अफजल आयत है इसके पढ़ने से अल्लाह पाक उस शख्स को शैतान और हरी बुरी चीज़ से मेहफ़ूज़ रखता है इसके और भी कई फायदे है जिन्हे आप इस मजमून में पढ़ सकते है |
आयतुल कुर्सी 100 मर्तबा पढ़ने के फायदे क्या है?
जो शख्स सुबह को आयतुल कुर्सी पढता है वो रात तक अल्लाह के हिफ्ज़ो आमाल में रहता है | अगर कोई शख्स घर से आयतुल कुर्सी पढ़ कर निकलता है तो अल्लाह तआला उसकी हिफाज़त के लिए ७०,००० फ़रिश्तें मुकर्रर करे देता है | जो शख्स 100 मर्तबा आयतुल कुर्सी पढता है अल्लाह उसकी हर परेशानी को दूर कर देता है साथ ही 4 मर्तबा आयतुल कुर्सी पढ़ने का सवाब १ क़ुरान पढ़ने के बराबर है और जो शख्स 100 मर्तबा आयतुल कुर्सी पढता है उसको 25 क़ुरान पढ़ने का सवाब मिलता है सुब्हानल्लाह!
क़ुरान मजीद की सबसे ताक़तवर आयात कौनसी है?
क़ुरान मजीद की सबसे ताक़तवर आयात “आयतुल कुर्सी” है क्युकी यह आयात अल्लाह तआला की अजमद की तस्दीक करती है | आयतुल कुर्सी को “अर्श की आयत” कहा है |
आयतुल कुर्सी के मायने क्या है?
आयतुल कुर्सी के मायने हिंदी में कुछ इस तरह है – Ayatul Kursi Translation in Hindi
“अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं
वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है
न उसको ऊंघ आती है न नींद
जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है
कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके
वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है
बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे
उसकी (हुकूमत) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है”
आयतुल कुर्सी किस लिए इस्तेमाल होती है?
आयतुल कुर्सी क़ुरान की सबसे अजीम तरीन आयत है इस आयत में अल्लाह की अजमद की तस्दीक की गयी है | इस आयत का इस्तेमाल कास कर बुरी रूह निकलने, बुरी नज़र से बचने और जिन्न व शैतानो से बचने के लिए किया जाता है |
क्या अयातुल कुर्सी सूरह है?
आयतुल कुर्सी क़ुरान मजीद की सबसे बड़ी सूरह “सूरह बकरा” की आयत 255 है | सूरह बकरा क़ुरान मजीद की 2 सूरह है |
क्या अयातुल कुर्सी दुआ है?
आयतुल कुर्सी हर नमाज़ के बाद पढ़ना दुआ की क़बूलियत का जरिया है जो शख्स आयतुल कुर्सी को रोजना हर नमाज़ के बाद पड़ता है अल्लाह तआला उसकी का क़बूल करते है |