99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 नाम हिंदी में और मायने

99 Names of Allah in Hindi, अल्लाह के 99 खूबसूरत नाम हिंदी में -: क़ुरान इ मज़ीद में अल्लाह के 99 खूबसूरत नामो को “अल असमा उल हुस्ना” बताया गया है जिनका मायने है “तमाम नेक और अच्छे नाम अल्लाह ही के लिए है तो उन्हें तस्बीह से पुकारा करो”.

क़ुरान मजीद में सूरह तहा में रिवायात है “अल्लाह के 99 नाम है 100 में एक कम, और जो भी इन्हे तस्बीह से पढ़ेगा जन्नत में दाखिल होगा”

99 Names of Allah In Hindi, Allah Ke 99 Naam in Hindi

Allah Ke 99 Naam in Hindi

Sahih Al-Bukhari की हदीस में हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया की अल्लाह की 99 खूबसूरत नाम है जो भी इन नामो को कसरत से पढ़ेगा, अल्लाह पाक उनको जन्नत में दाखिल करेंगे”

अल्लाह के 99 नाम के फ़ायदे (Benefits Of Allah Names In Hindi)

99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 खूबसूरत नामों में बड़ी फ़ज़ीलते एवं फायदे है अगर कोई मोमिन मुसलमान अल्लाह के इन 99 नामों को कसरत से याद करे और रोज सुबह व् शाम पढ़े तो अल्लाह उसकी हर तंगी और परेशानी में निजात फरमाता है उसे दुनिया और आख़िरत में कामयाबी का रास्ता दिखता है.

99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 नाम हिंदी में और

मायने

هُوَ اللَّهُ الَّذِي لا إلَهَ إلَّا هُوَ
वह अल्लाह है, उसके सिवा कोई इबादत के लायक नहीं

NO.अल्लाह के नामअल्लाह के नाम का तर्ज़ुमा
1अर-रहमानबहुत मेहरबान
2अ- रहीमनिहायत रहम करने वाला
3अल-मालिकसबका बादशाह
4अल-क़ुद्दूसपाक जात
5अस-सलामसलामती देने वाला
6अल-मूमिनअमन देने वाला
7अल-मुहयमिननिगरानी करने वाला
8अल-अज़ीज़ग़ालिब
9अल-जब्बारनुकसान को पूरा करने वाला
10अल-मुतकब्बिरबड़ाई वाला
11अल-खालिकपैदा करने वाला
12अल-बारीजान डालने वाला
13अल-मुसव्विरसूरतें बनाने वाला
14अल-गफ्फारसबको माफ़ करने वाला
15अल-क़हहारसब को अपने काबू में रखने वाला
16अल-वहहाबबहुत अता करने वाला
17अर-रज्जाकरिजक देने वाला
18अल-फतताहखोलने वाला
19अल-अलीमखूब जानने वाला
20अल-काबिज़नपी तुली रोज़ी देने वाला
21अल-बासितरोज़ी को फराख देने वाला
22अल-खाफिज़पस्त करने वाला
23अर-राफीबलंद करने वाला
24अल-मुईज़इज्ज़त देने वाला
25अल-मुज़िलज़िल्लत देने वाला
26अस-समीसब कुछ सुनने वाला
27अल-बसीरसब कुछ देखने वाला
28अल-हकमफैसला करने वाला
29अल-अदलअदल करने वाला
30अल-लतीफ़नरम दिल वाला
31अल-खबीरसब से बा खबर
32अल-हलीमनिहायत बुरदबार
33अल-अज़ीमबुज़ुर्ग
34अल-गफूरगुनाहों को बख्शने वाला
35अश-शकूरख्याल रकने वाला
36अल-अलीबहुत बुलंद
37अल-कबीरबहुत बड़ा
38अल-हफीजनिगेहबान
39अल-मुकीतसब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
40अल-हसीबकाफी
41अल-जलीलबुज़ुर्ग
42अल-करीमबेइंतिहा करम करने वाला
43अर-रक़ीबनिगेहबान
44अल-मुजीबदुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
45अल-वासिऊकुशादगी देने वाला
46अल-हकीमहिकमत वाला
47अल-वदूदमुहब्बत करने वाला, दोस्त
48अल-मजीदबड़ी शान वाला
49अल-बाईसउठाने वाला
50अश-शहीदहाज़िर
51अल-हकसच्चा मालिक
52अल-वकीलकाम बनाने वाला
53अल-कवीशक्तिशाली
54अल-मतीनकुव्वत वाला
55अल-वलीहिमायत करने वाला
56अल-हमीदखूबियों वाला
57अल-मुह्सीगिनने वाला
58अल-मुब्दीपहली बार पैदा करने वाला
59अल-मुईददोबारा पैदा करने वाला
60अल-मुहयीजिंदा करने वाला
61अल-मुमीतमारने वाला
62अल-हय्युलजिंदा
63अल-कय्यूमसब को कायम रखने और निभाने वाला
64अल-वाजिदहर चीज़ को पाने वाला
65अल-माजिदबुज़ुर्गी और बड़ाई वाला
66अल-वाहिदएक
67अल-अहदअकेला
68अस-समदबे नियाज़
69अल-कादिरकुदरत रखने वाला
70अल-मुक्तदिरपूरी कुदरत रखने वाला
71अल-मुक़द्दमआगे करने वाला
72अल-मुअख्खरपीछे और बाद में रखने वाला
73अल-अव्वलसब से पहले
74अल-आखिरसब के बाद
75अज-ज़ाहिरस्पष्ट, ज़ाहिर
76अल-बातिनपोशीदा
77अल-वालीबिगड़ी बनाने वाला
78अल-मुताआलीसब से बलंद व बरतर
79अल-बरबड़ा अच्चा सुलूक करने वाला
80अत-तव्वाबसब से ज्यादा कुबूल करने वाला
81अल-मुन्ताकिमबदला लेने वाला
82अल-अफुव्वबहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
83अर-रऊफबहुत बड़ा मुश्फिक
84मालिकुल मुल्कमुल्कों का मालिक
85जुल जलाली वल इकरामअजमतो जलाल और इकराम वाला
86अल-मुक्सितअदलो इन्साफ कायम करने वाला
87अल-जामिऊसब को जमा करने वाला
88अल-गनीबड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
89अल-मुग्नीबेनियाज़ व गनी बना देने वाला
90अल-मानिऊदेने वाला
91अज-ज़ार्रनुकसान पहुँचाने वाला
92अन-नाफिऊनफा पहुँचाने वाला
93अन-नूरसर से पैर तक नूर बख्शने वाला
94अल-हादीसीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
95अल-बदीबेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला
96अल-बाकीहमेशा रहने वाला
97अल-वारिससब के बाद मौजूद रहने वाला
98अर-रशीदबहुत रहनुमाई करने वाला
99अस-सबूरबड़े तहम्मुल वाला
Allah Ke 99 Naam in Hindi

यहाँ हमने आपको अल्लाह ताला के 99 नाम और उनके मायने दिए है अल्लाह हमको और आपको इन नामो को कसरत से पढ़ने की तौफीक अता फरमाए।

Allah Ke 99 Naam in Hindi तरजुमे लिए आप वीडियो का भी सहरा ले सकते है-

FAQs – 99 Names of Allah in Hindi

अल्लाह के 99 नाम कौन कौन से हैं?

Allah Ke 99 Naam in Hindi:- क़ुरान मजीद में अल्लाह के 99 नाम है जो भी मोमिन मुसलमान इनका खूबसूरत नामो का जिक्र करेगा वो जन्नत में दाखिल होगा – अल्लाह के 99 नाम ऊपर लेख में दिए हुए है |

क्या अल्लाह 99 नामों में से एक है?

“अल्लाह'” यह नाम अल्लाह का सबसे पहला नाम हैं, बाकि सभी नाम अल्लाह सिफ़ाती हैं। क़ुरान में अल्लाह के बहुत ही खूबसूरत नाम हैं लकिन उन सभी नामो में से यह अल्लाह सभी से खास नाम हैं यह अल्लाह का पहला नाम हैं।

अल्लाह के 99 नाम पढ़ने से क्या फायदा?

हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया की अल्लाह की 99 खूबसूरत नाम है जो भी इन नामो को कसरत से पढ़ेगा, अल्लाह पाक उनको जन्नत में दाखिल करेंगे |

अल्लाह का सबसे प्यारा नाम कौन सा है?

अल्लाह के सभी नाम बेहद खूबसूरत और प्यारे है | अल्लाह का सबसे प्यारा नाम “
अल असमा उल हुस्ना” है

2 thoughts on “99 Names of Allah In Hindi – अल्लाह के 99 नाम हिंदी में और मायने”

Leave a comment